बसपा प्रत्याशी के कार्यालय पर मजदूरों का हंगामा, मौके पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम

रुड़की- रूडकी विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे तनवीर अहमद के कार्यालय पर आज दिहाड़ी पर लाये गए मजदूरों ने दिहाड़ी नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया है। मजदूरों का आरोप है की उन्हें 300 रूपये दिहाड़ी और खाना देने की बात की गई थी लेकिन उन्हें कार्यालय पर लाकर बसपा का पट्टा उनके गले में डालकर कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके साथ विडियो और फोटो बनाई और बिना दिहाड़ी दिए ही उन्हें जाने के लिए कह दिया। इसी बात से नाराज होकर दिहाड़ी पर लाये गए 17 मजदूरों ने बसपा के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया है। हमने मामले में उनसे सही जानकारी लेने के लिए उन्हें दो बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन उठाना जरुरी नहीं समझा है। मजदूरों को दिहाड़ी पर लाकर उनकी दिहाड़ी नहीं देने पर मजदूरों के द्वारा उनके कार्यालय पर हंगामा हुआ तो यह खबर चुनाव आयोग की टीम तक भी पहुँच गई जिसके बाद चुनाव आयोग की टीम मौके पर पहुँच गई है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

- Advertisement -

Share This Article