स्वच्छ दून के लिए नालों को सुव्यवस्थित करेगी कांग्रेस सरकार-राजकुमार

देहरादून – मलिन बस्तियों से लेकर गली मोहल्ले में नाली और नालों की व्यवस्था दुरुस्त होने चाहिए अन्यथा गंदगी के चलते क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के साथ-साथ बदबू जैसी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है । ऐसी की परेशानी मन्नूगंज नाले के पास से होकर गुजरने वाले लोगों को होती है लेकिन वही इसी मुद्दे पर राजपुर विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार ने घर-घर जाकर लोगों से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर इस परेशानी से क्षेत्रवासियों के निज़ात दी जाएगी।

- Advertisement -

दरअसल, राजपुर विधानसभा स्थित रुके हुए मन्नूगंज नाले के कार्य को लेकर करी जनसभा और तिलक रोड व खुडबुड़ा में घर घर जाकर किया जनसंपर्क l इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मन्नूगंज नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया था परंतु भाजपा ने सत्ता में आते ही मन्नूगंज नाले का निर्माण कार्य रोक दिया गया जो कि आज तक पूर्ण नहीं हुआ है और जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आती है तो रुके हुए निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाएगा तथा तत्पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने लोगों से वोटों की अपील करी और बताया कि आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे जो भी जनहित की योजनाएं निकाली गई थी उसे भाजपा सरकार ने बंद करा दिया है और यह भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्यशेली को दर्शाता है l जनता अब भाजपा सरकार की कारगुजारी को बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर अपना जवाब देगी। कांग्रेसी प्रत्याशी राजकुमार ने कहा कि प्रदेश में पांच साल बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार रही लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही हुआ सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी हुई है और कांग्रेस सत्ता में आते ही सभी रुके हुए विकास कार्यों को पूर्ण करेगी । l इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान सरकार ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही किया साथ ही ये भी बताया कि बरसात में उनके घरों में पानी घुस गया पुस्ते टूट गए लेकिन बीजेपी विधायक ने उनकी सुध नही ली ऐसी मुसीबत की घड़ी में पूर्व विधायक राजकुमार उनके पास पहुंचे और उन्होंने मदद भी की। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व पार्षद अशोक कोहली, प्रेम प्रकाश शर्मा, नागेश रतूड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, विजय रतूड़ी, कमर खान, दानिश कुरेशी, अजय बेनवाल, अशोक शर्मा, रचित वाधवा, शिवम गुप्ता, विकास नेगी, बालेश गुप्ता, संजय मल्होत्रा, बाबू खान, राजेश गुप्ता, सुधीर जैन, सरदार हरजिंदर जी हैप्पी, ललित मोहन शर्मा, सोनू, युसूफ,अमित, आशु, आदि मौजूद थे l

- Advertisement -

Share This Article