देहरादून- चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने कुनबे को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है तो वहीं कुनबे में घर के भेदी लोगों को कांग्रेस और भाजपा दोनों ही बाहर का रास्ता दिखाते नजर आ रही है। कल कांग्रेस ने अपने कई नेताओं को निष्कासित किया तो भाजपा ने भी अनुशासनहीनता के चलते कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा क कि पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को घनसाली सीट पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी धनीलाल शाह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने पर निकाला गया है।
वहीं, किरन डालाकोटी को भी निष्कासित किया गया है। डालाकोटी लालकुआं सीट पर हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं संध्या डालाकोटी के पति हैं। संध्या को पहले ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। इनके अलावा ज्वालापुर सीट से पार्टी प्रत्याशी रवि बहादुर के खिलाफ मैदान में उतरे एसपी सिंह इंजीनियर, बागेश्वर सीट से पार्टी प्रत्याशी रंजीत दास के खिलाफ मैदान में उतरे बालकिशन और भैरवनाथ टम्टा को भी निकाल दिया गया है।
कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा ने भी ऐसे बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया ।भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 7 नेताओं को निष्कासित किया।पवन कुमार चौहान लालकुआं, अजय वर्मा लक्सर, टेक बल्लव रुड़की,नितिन शर्मा रुड़की, दर्शन लाल शाह घनसाली, भुवन राणा नानकमत्ता, अजय तिवारी किच्छा पर कार्रवाई हुई।