हरिद्वारः बुजुर्ग मतदाता ने यहां तोड़ी ईवीएम मशीन, जानें मामला…

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। मतदान के बीच हरिद्वार लोकसभा सीट पर बुजुर्ग मतदाता द्वारा ईवीएम तोड़े जाने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग मतदाता काफी गुस्से में था. उसने ईवीएम को जमीन पर पटक-पटक कर तोड़ दिया. वह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

मिली जानकारी के अनुसार मामला हरिद्वार लोकसभा सीट के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 126 का है। यहां एक बुजुर्ग मतदाता ने ईवीएम जमीन से पटकने से वह टूट गई. पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो वह जोर-जोर से बैलेट पेपर से मतदान कराने को चिल्ला रहा था. इससे पहले वह वोट डालने के लिए बूथ पर आया था. शांतिपूर्ण तरीके से वह लाइन में खड़ा था. जैसे ही उसका नंबर मतदान के लिए आया उसने ईवीएम को उठाकर जमीन पर पटक-पटक कर तोड़ डाला।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मतदाता की इस हरकत से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. उसे नजदीक के रेल पुलिस चौकी ले जाया गया. बाद में स्थिति नियंत्रण कर मतदान फिर से शुरू करा दिया गया।

- Advertisement -

Share This Article