जल निगम की भूमिगत पेयजल पाइप लाइन फटी, सड़क पर हुआ बड़ा गड्डा…

पहाड़ों की रानी मसूरी से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि गांधी चौक बस स्टैंड के पास जल निगम की भूमिगत पेयजल पाइप के फट गई। पाइपलाइन फटने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया।दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार जल निगम द्वारा मसूरी यमुना पंपिंग पेयजल योजना के तहत हाल में बिछाई गई पाइप लाइन की टेस्टिंग की जा रही है। पाइपलाइन ब्लॉक होने के कारण पानी का प्रेशर बढ़ने से पाइपलाइन फट गई और सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की सूचना जल निगम के अधिकारियों को दी गई। जल निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी को बंद किया गया। वहीं सड़क पर हुए गड्ढे की मरम्मत की गई।

- Advertisement -

वहीं क्षतिग्रस्त सड़क के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई लीटर पानी सड़क पर बह गया। बताया जा रहा है कि मसूरी यमुना पंपिंग पेयजल योजना के तहत पेयजल लाइनों की टेस्टिंग का कार्य अंतिम चरण पर है और पानी की टेस्टिंग का काम किया जा रहा है।

- Advertisement -

Share This Article