हरिद्वारः केमिकल फैक्टरी मालिक के घर आयकर विभाग की टीम ने मारी रेड…

उत्तराखंड में हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां केमिकल फैक्टरी मालिक के घर आयकर विभाग की टीम ने रेड मारी है। ये कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। बताया जा रहा है कि देर रात चले छापे में उद्यमी के घर से करीब सवा दो करोड़ की रकम बरामद हुई। इसके अलावा तमाम हीरे और सोने के जेवरात भी बरामद हुए।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून से गई आयकर विभाग की टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र की पॉश कालोनी में फैक्टरी मालिक के घर डेरा डाल रखा है। उसकी तीन अलग-अलग कंपनियों में भी पहुंचकर दस्तावेज कब्जे में ले लिए। मामले में जांच की जा रही है।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि यहां बृहस्पतिवार को आयकर टीम उद्यमी की पत्नी को अपने साथ लेकर चंद्राचार्य चौक की एक बैंक शाखा पहुंची और वहां लॉकर खंगाले। बताया जा रहा है कि उससे भी कैश और जेवरात मिले हैं। उद्यमी की दूसरे राज्यों में भी दो कंपनियां हैं, वहां पर भी आयकर विभाग की टीमें छानबीन कर रही हैं।

- Advertisement -

Share This Article