उत्तराखंड में यहां इन दो दिन रहेगा स्थानीय अवकाश, डीएम ने किया घोषित…

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है।  बागेश्वर डीएम ने दो दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिसका आदेश जारी किया गया है। यह अवकाश बैकों, कोषागार व उपकोषागारों में प्रभावी नहीं होगा।

मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने दो दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। ये अवकाश उन्होंने मैनुवल ऑफ गवर्नमेंट आडर्स में दिये गये अधिकार के तहत किया है। बताया जा रहा है  कि यहां 26 मार्च छरडी व 25 सिंतबर अनवष्टका (नवमी श्राद्ध) का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैकों, कोषागार व उपकोषागारों में प्रभावी नहीं होगा।

- Advertisement -

Share This Article