क्यों भाजपा मुख्यालय में ही केंद्रीय मंत्री निशंक के खिलाफ लगे नारे ?

Admin

देहरादून: चुनाव से पहले ही सभी पार्टियों में बगावत के सुर देखने के लिए मिल रहे हैं। खासकर टिकटों को लेकर नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक में नाराजगी देखी जा रही है। कांग्रेस में जहां एक तरफ 5 प्रत्याशियों का विरोध जारी है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी बगावत पर उतारू है। इसी बीच आज भाजपा मुख्यालय में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थक पहुंचे और उन्होंने देशराज कंडवाल को टिकट न मिलने के एवज में जमकर हंगामा किया। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।

Share This Article