सीएम धामी के रोड शो को लेकर रूट डायवर्ट…

Admin

देहरादून में आज सीएम धामी का रोड शो है। बताया जा रहा है कि बन्नू स्कूल में सशक्त नारी समृद्ध नारी कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री के रोड शो के चलते शहर में रुट डायवर्ट रहेगा। विक्रमों के रूट को भी बदला गया है। डायवर्ट प्लान समय 13.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू किया जायेगा । हालांकि, यह डायवर्जन आवश्यकतानुसार ही किया जाएगा। मसलन यदि भीड़ बड़ी तो रूट को छोटा या डायवर्ट किया जा सकता है। पुलिस ने नया रूट प्लान जारी किया है। आप भी इन्ही रूटों का इस्तेमाल करें ताकि जाम के झाम से बच सकें।

रोड़ शो रुट
होटल अभिनंदन – अम्बर पैलेस तिराहा – रेसकोर्स बन्नू स्कूल चौक से कार्यक्रम स्थल ।
बिक्रम/मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लानः
1. विक्रम/ मैजिक वाहन रुट नम्बर 03- उक्त रुट पर चलने वाले बिक्रम आराघर से सीएमआई से एमकेपी होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजे जायेगे ।
2. विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 05- उक्त रुट पर चलने वाले विक्रम वाहन दिनांक 07.03.2024 को आवश्यकतानुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किया जायेगा ।
3. विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 08 – उक्त रुट पर चलने वाले विक्रम वाहन भी दिनांक 07.03.2024 को आवश्यकतानुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किया जायेगा ।
4. विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 07/09 -उक्त रुट पर चलने वाले समस्त विक्रम /मैजिक बिन्दाल चौक से आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा ।
5. विक्रम/मैजिक वाहन रुट नं0 02 -उक्त रुट पर चलने वाले समस्त विक्रम/मैजिक को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा ।
बसो के लिये पार्किंग स्थल

कार्यक्रम स्थल में प्रतिभाग करने वाले आगन्तुको के वाहनो हेतु ड्रॉपिंग / पार्किंग –
• ऋषिकेश हरिद्वार रोड़ की ओर से आने वाली बसो हेतु रुट – धर्मपुर – नेगी तिराहा – गेट नं0 02 से पुलिस लाईन ।
• विकास नगर,शिमला बाई पास रोड़,मसूरी रोड़ की ओर से आने वाली समस्त बसो हेतु रुट – चकराता रोड़ – सभाष रोड़ से पीएनबी बैंक ड्रॉपिंग प्वाइंट एवं पार्किंग (गुरुद्वारा ग्राउण्ड )।
• रायपुर की ओर से आने वाली बसो हेतु रुट
फव्वारा चौक – आराघर टी –जंक्शन – सिद्रार्थ रेजीडेन्सी के पास (ड्रॉपिंग प्वाइंट ) पार्किंग परेड ग्राउण्ड पार्किंग तत्पश्चात गुरुद्वारा ग्राउण्ड रेसकोर्स एवं दामिनी चौक से पीएनबी तिराहा तक सड़क के एक ओर ।
• रोड़ शो में प्रतिभाग करने वाले आगन्तुको के वाहनो के लिए ड्रॉपिंग प्वाइंट
1. रेलवे स्टेशन
2. रेसकोर्स चौक
3. आराघर
• रोड़ शो में प्रतिभाग करने वाले समस्त वाहनो हेतु पार्किंग स्थल – परेड ग्राउण्ड
•नोट- गुरुद्वारा ग्राउण्ड व पुलिस लाईन पार्किंग फुल होने के पश्चात वाहनों को परेड ग्राउण्ड में पार्क किया जायेगा ।
बैरियर व्यवस्था
1- दामिनी चौक
2- गुरुनानक चौक
3- बन्नू स्कूल चौराहा
4- नेगी तिराहा
5- पीएनबी तिराहा
6- अभिनंन्दन होटल त्यागी रोड़
1- समस्त वाहन चालकों / स्वामियों से अनुरोध है कि उक्त रैली / कार्यक्रम के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
2- कार्यक्रम के दौरान नगर में चलने वाली स्कूली बच्चो की परीक्षा से सम्बन्धित वाहनों व एमरजेंसी सेवाओं पर डायवर्ट प्लान लागू नही होगा।

Share This Article