देहरादून. सोमवार को देहरादून डीएम डॉ सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट देहरादून में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कुल 96 शिकायतें प्राप्त हुई। इन शिकायतों में भूमि विवाद, भूमि सीमांकन, समाज कल्याण वृद्वावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, भूमि मुआवजा, भूमि अभिलेखों में नाम सुधार करने अतिक्रमण, ऋण माफ करने, पेयजल, विद्युत से जुड़ी कई शिकायतें मिली।
यह भी पढ़ें- Lady IPS Officer- देश की इन बेटियों ने IPS महिला अधिकारी बनकर अपराधियों से लिया लोहा
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में मिली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करे और शिकायतकर्ता को भी शिकायत की स्थिति से अवगत कराएं। वहीं जिलाधिकारी ने फरियादियों और शिकायतकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी शिकायतों के संबंध में खुद मिलें। किसी अन्य के माध्यम से पत्र/आवेदन देने से बचें साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी अन्य द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे आवेदन पर शिकायतकर्ता से ही आवेदन प्राप्त करने को कहें।