ट्रिपल राइडिंग मोटरसाइकिल चलाकर जा रहे थे युवा, आरटीओ की चैकिंग के दौरान भगाई गाड़ी, हुआ हादसा

Admin

 

 

उत्तरकाशी. पहाड़ में आये दिन हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं. उत्तरकाशी से भी ऐसी ही खबर सामने आई है जहां पर धरासू बैंड के पास एआरटीओ उत्तरकाशी के द्वारा चैकिंग की जा रही थी और ट्रिपल राइडिंग बाइक सवारों को रोका जा रहा था जिसमे एक बाइक सवार जिसमे 1 युवक और दो युवतियां बैठी हुई थी.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड दीवा कृति सेनन ने की सीएम धामी से मुलाकात, उत्तराखंड के लिए की यह बात

अचानक एआरटीओ की चैकिंग देखकर चालक ने मोटरसाइकिल को तेज स्पीड से भगाने की कोशिश की तो सामने से आती हुई मैक्स गाड़ी से टकरा गए.

- Advertisement -

इस वजह से युवती बुरी तरह घायल हो गई और दोनों युवक सामान्य घायल हो गए. घायल युवती को एआरटीओ उत्तरकाशी जितेन्द्र कुमार के द्वारा मानवता का परिचय देते हुए अपने वाहन से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड मे भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड दीवा कृति सेनन ने की सीएम धामी से मुलाकात, उत्तराखंड के लिए की यह बात

एआरटीओ उत्तरकाशी जितेन्द्र कुमार ने सभी दुपहिया वाहन चालकों से अपील की है कि दुपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग विल्कुल न करें और वाहन को‌ सावधानी पूर्वक ड्राइव करे.

रिपोर्ट-मनमोहन भट्ट

Share This Article