देहरादून :कांग्रेस में लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार देर रात 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है. इस बार धामी को चुनौती देंगे भुवन चंद कापड़ी वही मदन कौशिक का सामना करेंगे सतपाल ब्रह्मचारी ,दिग्गज गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, गोविंद कुंजवाल ,यशपाल के नाम पहली सूची में शामिल है।