दून अस्पताल में हुई कैथ लैब की शुरुआत दिल के मरीजों को अस्पताल में ही मिलेगा महंगा इलाज

आज राजधानी देहरादून के सरकारी अस्पताल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में स्थापित कैथ लैब का उद्घाटन हो गया है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और राज्य के सीएम पुष्कर धामी ने कैथ लैब का उद्घाटन किया है.इसके तहत आई०सी०यू०, मैमोग्राफी युनिट एवं डिजिटल रेडियोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया गया है. इस कैथ लेब से हार्ट के मरीजों को एंजियोग्राफी एंजियोप्लास्टी की सहूलियत मिल सकेगी. देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में पीपीपी मोड पर एक कैथ लैब का संचालन किया जा रहा है. लेकिन पहली बार दून अस्पताल में बनाई गई कैथ लैब उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित की जाएगी.दून अस्पताल में लगभग सभी जगह के लोग आते हैं चाहे वह पर्वतीय हो या मैदानी सभी जगह से मरीज रोजाना आते हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने बोला कि राज्य में डबल इंजन की सरकार की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर अच्छा किया जा रहा है और दूसरी तरफ जहां ऋषिकेश में एम्स में उन्होंने 100 करोड़ के मेडिकल केयर यूनिट का शिलान्यास किया. वही दून अस्पताल में कैथ लैब का उद्घाटन किया जिसमे सभी मरीजों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि दो दशक पहले देश में 100 करोड़ की आबादी में एक एम्स होता था और आज एक करोड़ की आबादी में एक ऐम्स है.

Share This Article