रिपोर्ट-हिना आज़मी
- Advertisement -
देहरादून/एच टी ब्रेकिंग डेस्क- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। भाजपा की ओर से पहली लिस्ट में उत्तराखंड में भाजपा ने सामाजिक समीकरणों को साधने की पूरी कोशिश की है इसमें बस टिकट क्षत्रिय समाज को दिए हैं जबकि 14 ब्राह्मण समाज को दिए गए हैं वहीं 3 सीटों पर वैश्य समाज को मौका दिया गया है। 59 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा तो भाजपा ने कर दी है लेकिन 11 सीटों पर अभी भी पेंच फंसा है। 60 पार का लक्ष्य रखने वाली भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा की पहली सूची में सिर्फ चिताओं पर जोर दिया है। वही कई दिग्गजों की सीट बच गई है तो कुछ सिटिंग विधायकों के टिकट काटे भी गए। जहां भाजपा ने पहली लिस्ट जारी की वहीं कांग्रेस जल्द ही आपनी लिस्ट जारी कर सकती है। मिशन 2022 के लिए 60 पार का लक्ष्य हासिल करने की चाहत रखने वाली बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें भाजपा टीम के 59 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
ये होंगे चुनावी महाभारत में मोर्चा संभालने वाले भाजपा के 59 योद्धा होंगे –
- Advertisement -
खटीमा – पुष्कर सिंह धामी
हरिद्वार -मदन कौशिक
यमनोत्री-केदार सिंह रावत
गंगोत्री-सुरेश चौहान
बद्रीनाथ-महेंद्र भट्ट
थराली-गोपाल राम टम्टा
कर्णप्रयाग-अनिल नॉटियाल
रुद्रप्रयाग-भरत चौधरी
घनसाली-शक्तिलाल शाह
नरेंद्र नगर-सुबोध उनियाल
प्रतापनगर -गुड्डू भय्या
धनोल्टी-प्रीतम सिंह पंवार
चकराता -राम शरण नॉटियाल
विकासनगर-मुन्ना सिंह चौहान
सहसपुर-सहदेव सिंह पुंडीर
धर्मपुर-विनोद चमोली
रॉयपुर-उमेश शर्मा काऊ
राजपुर-खजान दास
केंट-सविता कपूर-हरवंश कपूर की पत्नी
मसूरी-गणेश जोशी
ऋषिकेश-प्रेमचंद अग्रवाल
ज्वालापुर-सुरेश राठौर
रुड़की-प्रदीप बत्रा
खानपुर-कुंवर रानी देवरानी
मंगलौर -दिनेश कुमार
हरिद्वार ग्रमीण-यतीश्वरानंद
यमकेश्वर-रेणु बिष्ट
पौड़ी-राजकुमार गौरी
श्रीनगर-धन सिंह रावत
चोभट्टा खाल-सतपाल महाराज
लेंसिडोन-दलीप सिंह रावत
धारचूला-धन सिंह धामी
डीडी हाट -बिशन सिंह
सोमेश्वर-रेखा आर्य
अल्मोड़ा-कैलाश शर्मा
लोहाघाट-पुरन सिंह फर्टियाल
भीमताल -राम सिंह खेड़ा
नैनीताल-सरिता आर्य
काशीपुर-त्रिलोक सिंह चीमा
भगतपुर-अरविंद पांडेय
सितारगंज-सौरभ बहुगुणा
नानकमत्ता-प्रेम सिंह राणा
भाजपा आलाकमान ने विचार व मंथन के बाद चुनावी समीकरण को देखते हुए पहली लिस्ट जारी की जिसमें 10% महिलाओं को टिकट दिया गया। अनुभवी उम्मीदवारों के साथ-साथ युवाओं को भी भारतीय जनता पार्टी ने मैदान में उतारा। कई भाजपा के दिग्गज अपना टिकट बचाने में कामयाब भी रहे तो वहीं डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह समेत 10 विधायकों के टिकट काटे गए। वही दल बदलने वाले लोगों को भी भाजपा ने टिकट दिया। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाली सरिता आर्या को भी नैनीताल से टिकट दे दिया गया तो वही कांग्रेस से भाजपा में वापसी करने वाले दुर्गेश्वर को भी पुरोला से उम्मीदवार बनाया गया। जहां एक तरफ टिकट हासिल करने वाले लोगों में खुशी की लहर देखने के लिए मिले तो वही 6 सीटों पर बगावत के सुर भी सुनाई दिए। कई लोग अब निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि उत्तराखंड भाजपा 11 विधानसभा सीटों पर उलझी हुई है और 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी नहीं की है लेकिन फिर भी कांग्रेस से पहले 59 उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर भारतीय जनता पार्टी ने यह दिखा दिया है कि उसने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है।
वहीं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों के बाद कांग्रेस हाईकमान की तरफ से जल्द हीकांग्रेस की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है जिसमें 60 उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं। वहीं पांच से सात टिकटों पर कांग्रेस उलझी हुई है। अब देखना यह होगा कि भारतीय जनता पार्टी कि मिशन 22 टीम के सामने कांग्रेस अपने के किन खिलाड़ियों को उतारती है ? वही उत्तर प्रदेश में महिलाओं को आरक्षण देने वाली कांग्रेस क्या उत्तराखंड में भी उनके साथ मुखर होती है ।