ब्लॉगर्स पर यातायात पुलिस की नजर, यह काम किया तो देना होगा लाखो का जुर्माना

देहरादून – यातायात पुलिस अब स्टंट दिखाते और तेज रफ्तार से बाइक चलाकर वीडियो बनाते रईस जादों पर नकेल कसने के मूड में नजर आ रही है , हाल में ही यातायात पुलिस द्वारा 950 सीसी इंजन की कावासाकी गाड़ी को सीज किया गया है , बता दें तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए वीडियो बनाते इस युवक की धरपकड़ पुलिस द्वारा यू ट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो के आधार पर की है ,

पुलिस द्वारा फर्जी अकाउंट बना कर ऐसे कई लोगों के सोशल मीडिया चैनलों को सब्सक्राइब किया गया है जो इस तरह की वीडियो बना कर अपलोड करते हैं , इस मामले पर यातायात पुलिस अधिक्षक अक्षय कोण्डे ने बताया कि तेज रफ्तार के शौकीन लोग अक्सर महंगी बाइकें रखना पसंद करते हैं जिनमे से कई 20 – 25 लाख के आस पास होती हैं और कई बार चालान होने के बावजूद भी इन रईस जादों को कोई फर्क नहीं पड़ता जिसके लिए अब पुलिस प्रशासन सख्ती दिखाते हुए महंगे दामों पर चलानी कार्यवाही करेगाबताते चलें सीज की गई कावासाकी बाइक पर भी लगभग 3 लाख का चालान किया गया है ।

- Advertisement -

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोण्डे ने जानकारी देते हुए कहा है कि पिछले1 सप्ताह में ऐसे करीब 10 ब्लॉगर को चिन्हित किया गया है जो रैश ड्राइविंग कर लोगों को परेशान करते हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि पटेल नगर के रहने वाले धनंजय चौहान पर भी कार्रवाई की गई है जो स्टंट करते हुए लड़कियों के रिएक्शन पर वीडियो बनाकर अपलोड करता है.

- Advertisement -

इन्हें भी पढें-

रिपब्लिक डे पर उत्तराखंड पुलिस के ये जवान किये जाएंगे सम्मानित

 

 

Share This Article