रुद्रपुर: उत्तराखंड के जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है.इसी बीच उधम सिंह नगर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है । दरअसल, बाजपुर तथा गदरपुर की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा यूपी बॉर्डर अब्दुल्ला नगर स्कैनिया के पास चेकिंग के दौरान सफेद रंग की अल्टो कार में 2 किलो अवैध अफीम ले जाते हुए करीब रात 8 बजे दो युवकों को पकड़ा है । इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपए है। पकड़े गए आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम चदुवा नगला थाना खजुरिया का है तो वही दूसरा आरोपी अजमेर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम इटंगा बैरमनगर रामनगर थाना खजुरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का है। पकड़े गए आरोपी के पास पारदर्शी पन्नी में 2 किलो अफीम , अल्टो कार ,मोबाइल फोन इसके साथ ₹720 पुलिस ने बरामद किये है.
- Advertisement -
इन्हें भी पढें-
राज्य में 18200 पॉलीहाउस स्थापना व रोपण सामग्री के लिए पास हुआ 313. 95 करोड़ के बजट