Patwari Paper leaked-थम नहीं रहे सरकारी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले, सामने आया पटवारी परीक्षा पेपर लीक मामला

 

देहरादून:उत्तराखंड की सबसे बड़ी खबर है.उत्तराखंड में UKSSSC की भर्तियों में घोटाले के बाद अब पटवारी परीक्षा में पेपर लीक मामला सामने आ रहा है.
प्रदेश में तीन दिन पहले हुई पटवारी परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने का मामले सामने आ रहा है इससे हड़कंप मचा हुआ है. इस से जुड़ा मामला हरिद्वार के कनखल थाने में आया है .सम्बंधित थाने में एफआईआर कराने की तैयारी भी शुरू हो गई है. उत्तराखंड एसटीएफ मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

- Advertisement -

इस मामले को लेकर लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के सभी बड़े जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं . यह बात भी सामने आ रही है कि लोक सेवा आयोग के एक कर्मचारी स्तर से ही अनियमितता हुई है. सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ को परीक्षा होने से पहले ही ये जानकारी पहुंच गई थी हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है एसएसपी एसटीएफ या आयोग के अधिकारियों की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. ऐसे अगर भर्तियों में घोटाले होते रहे तो बेरोजगार युवा कहाँ जाएंगे.

- Advertisement -

Share This Article