Kedarnath: पीएम मोदी छठवीं बार बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे, लेकिन इस बार भी अपनी इच्छा नहीं कर पाये पूरी

Admin

रिपोर्ट दीपिका गौड़ 

केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, बाबा केदार के दर्शन किए, फिर भी अपनी इच्छा नहीं कर पाये पूरी

 

यह तो हर कोई जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाबा केदार में बचपन से ही अटूट आस्था रही है। पीएम मोदी छठवी बार केदारनाथ पहुंचे, लेकिन इस बार भी उन्हें अपनी इच्छा पूरी किए बिना ही जाना पड़ा। उनके आगमन पर तीर्थपुरोहितों ने उनका भव्य स्वागत किया साथ ही एसपीजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर पहुंचे। बाबा केदार को नमन कर उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह की ओर प्रस्थान किया और मंदिर का भ्रमण किया।

 

- Advertisement -

शुक्रवार को पीएम मोदी 7 बजकर 55 मिनट पर केदारनाथ पहुंचें। जहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य नेताओ व प्रशासनिक अधिकारियो ने उनकी अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 13 किमी लंबे सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया। साथ ही पुनर्निर्माण के तहत हो रहे कार्यों का भी जायजा लिया।

केदारनाथ में लगभग अपने ढाई घंटे के कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन भी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री एटीवी (ऑल टेरिल व्हीकल) द्वारा पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही उत्तराखंड शासन व रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन से बातचीत की।

लगभग 946 करोड़ की लागत से बनने वाले सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का वह शिलान्यास भी किया। परियोजना से जुड़े नेशनल हाईवे लॉजिस्टक मैनेजमेंट लिमिटेड के अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री को वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के द्वारा परियोजना के बारे में सभी जानकारी दी।

बाबा केदार के भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। लेकिन पीएम मोदी इस बार भी अपनी गरुड़ चट्टी जाने की इच्छा पूरा नहीं कर पाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी केदारनाथ पहुंचकर अपनी साधनास्थली गरुड़चट्टी का भ्रमण नहीं कर पाए। क्योंकि, अस्सी के दशक में मोदी ने यहां डेढ़ माह तक साधना की थी और तब वह प्रतिदिन केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचते थे लेकिन जून 2013 की आपदा के बाद से गरुड़चट्टी की वीरानी नहीं टूट पाई है, जिस कारण यह क्षेत्र अलग-थलग पड़ा है।

- Advertisement -

 

 

Share This Article