गंगादूतो को दी गई ट्रेनिंग, 50 गंगदूत हुए कार्यक्रम में शामिल

देहरादून-नेहरू युवा केन्द्र, देहरादून , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावघान में वीरपुर खुर्द, ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत ग्राम स्तरीय दो दिवसीय गंगा दूतो को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आज प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन 5 सितम्बर को गंगादूतो को मास्टर प्रशिक्षको द्वारा विस्तुत जानकारी दी गई और पार्षद, श्री लव कंबोज जी द्वारा स्वच्छता सपथ दिलाई गई और स्वच्छता रैली का आयोजन किया साथ ही चार्टपेपर प्रतियोगिता नारालेखन का आयोजन किया गया जिसमे कुल 60 प्रतिभागियो ने भाग लिया और अन्त मे निगम पार्षद श्री लव कबोज जी के हाथो से सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितरित किया गया

जिला परियोजना अधिकारी, धीरज कुमार दबगरवाल, नमामि गंगे नेहरू युवा केंद्र देहरादून ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी गंगादूतों को कार्यक्रम की रूपरेखा ,नमामि गंगे परियोजना की विस्तृत चर्चा कर गंगा नदी के उद्गम,संगम और और किन किन राज्यों से होकर गुजरती है इन सभी बातों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कार्यक्रम के समापन पर निगम पार्षद श्री लव कबोज जी, कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक,डॉ0 रमेश बडोला जी, श्रीमती धनबैरी देवी और गंगा दूत कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियो का धन्यवाद किया।

- Advertisement -

Share This Article