CM Dhami won Champawat by election; चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की जीत हुई है।एक बार फिर उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धमक सातों राउंड में देखने को मिली है। चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की जीत के बाद भाजपाइयों में जश्न का माहौल है।
बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 55025 मतों से हराकर एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है औऱ चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की जीत हुई।
राजनैतिक सूूूत्रों के अनुसार इतनी बुरी कांग्रेस की गत पहले कभी देखने को नहीं मिली थी, मतगणना से 1 दिन पहले कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी ने बताया था कि वहां सिर्फ अपनी छवि के आधार पर इस चुनाव में लड़ी थी । कांग्रेस ने तो इस तरफ रुख भी नहीं किया था।
चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की जीत के बाद जगह-जगह रंग और गुलाल के साथ आतिशबाजी भीजा रही है।
गौरतलब है कि चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की जीत के बाद अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के बताओ और अगले 5 साल तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही काम करने वाले हैं।
इन्हें भी पढ़ें-
लहसुन के बेनेफिट: पुरुषों की ताकत के अलावा महिलाओं के लिए भी हैं लहसुन के फायदे