झारखंड में आसमान और खाई में जिंदगी मौत की जंग, मासूम भी रस्सी से उतरने को मजबूर

Admin

झारखंड: ( Jharkhand ropeway accident) झारखंड से दुःखद हादसे की खबर सामने आई है जहां घूमने आए पर्यटक को क साथ एक हादसा हो गया और कई पर्यटक जिंदगी और मौत के बीच झूला झूलते नजर आए। दरअसल झारखंड के देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों पर रविवार को रोपवे में कुछ केबल कारों के आपस में टकरा जाने से कम से कम 10 पर्यटक घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

मौके पर देर रात से ही NDRF की टीम की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसके साथ ही मदद के लिए सेना भी बुलाई गई, लेकिन अभी तक लोगों को सुरक्षित वापस नहीं निकाला जा सका है। आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, रोपवे में कम से कम 12 केबिन में 48 लोग अभी भी में फंसे हुए हैं और बचाव अभियान जारी है।

 

- Advertisement -

Jharkhand ropeway accident :जब एयरफोर्स भी ना बचा सकी युवक की जान,बेल्ट खुलने से खाई में गिरा युवक, देखें डरावना मंजर

Share This Article