हरिद्वार: खबर धर्मनगरी हरिद्वार से आ रही है जहां कुट्टू के आटे को खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
इन दिनों देशभर में नवरात्रों की धूम मची हुई है और यह नवरात्रे 9 दिन के मनाए जाते हैं जिसके उपलक्ष में महिलाएं, पुरुष व बच्चे माता रानी के व्रत रखकर अपनी मनोकामनाएं मानते हैं। जिसमें लोगों द्वारा व्रत खोलने के लिए फल, कुट्टू का आटा सहित कई सामग्री से अपना व्रत खोलते हैं। पर किसको क्या पता कुट्टू के आटे खाने से हम हॉस्पिटल पहुंच जाएंगे। मामला हरिद्वार धर्मनगरी से जुड़ा है जहां कल अलग-अलग क्षेत्रों से कुट्टू का आटा खाने से करीब 100 लोगो की तब्यत बिगड़ गयी, जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल पहुचना पड़ा। जैसे ही यह खबर हरिद्वार धर्मनगरी में फैली तो लोगों सहित प्रशासन में हड़कंप मच गया। जब इस विषय पर हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की पूरा मामला मेरे संज्ञान में है, उन्होंने बताया कि कुट्टू के आटे बेचने वाले दो डिस्ट्रीब्यूटर है जिनका गोदाम को सील करने की कार्यवाही की जा रही हैं, और उनके सैंपल लैब में जांच के लिए भिजवा दिए गए हैं, जैसे ही परिणाम आएंगे तो अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
- Advertisement -
इन्हें भी पढिये-
- Advertisement -
कल से Ramzan Mubarak का महीना शुरू, देखिए सेहरी और इफ्तार टाइम:
कोलन कैंसर(Colon Cancer) :लक्षण, कारण और इलाज, एम्स विशेषज्ञों ने दी जानकारी