Exclusive Report (UK Hot seats ):उत्तराखंड की इन हॉट सीट्स ( UK Hot seats) पर सबने लगाई टकटकी:हरदा, धामी, कोठियाल,गोदियाल समेत क्या हैं इन सीटों के गणित ?
देहरादून/एच टी ब्रेकिंग /हिना आज़मी(UK Hot seats ): उत्तराखंड की 70 सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव हुए और कल नतीजे आने हैं। कांग्रेस ,भाजपा और आम आदमी पार्टी के सीएम दावेदारों के अलावा पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष और दिग्गजों की हॉट सीटों (UK Hot seats )पर सबकी नजरें टिकी हैं क्योंकि तीनों पार्टियों के दिग्गज ही चुनावी परिणाम तय करेंगे।सूबे के मुखिया पर हाईकमान को पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री धामी एक बार फिर खटीमा सीट जीतेंगे।
- Advertisement -
- इन दिनों सबकी नजर मुख्यमंत्री धामी की खटीमा सीट पर टिकी
- साल 2017 के रिजल्ट के मुताबिक धामी के लिए चुनौती बना बसपा और राणा फैक्टर
- साल 2017 में मुख्यमंत्री धामी को 29539 मिले थे वोट
- दूसरे नंबर पर कांग्रेस के भुवन कापड़ी को 26830 मिले थे वोट
- तीसरे नंबर पर बसपा के रमेश सिंह राणा 17804 वोट पर रहे
- धामी के लिए बसपा और राणा समुदाय के वोटरों को पाना जरूरी
- 2002 और 2007 में कांग्रेस की गोपाल सिंह राणा स्थित पर विधायक रहे जबकि 2012 और 2017 में सीएम धामी ने जीत दर्ज की
- खटीमा सीट पर क्षत्रिय वोटर सबसे ज्यादा तो अल्पसंख्यक वोटरों की भूमिका भी अहम
- राणा ,मुस्लिम बिरादरी के प्रत्याशी भी मैदान में बन सकते हैं सीएम धामी का बड़ा चैलेंज
एक बार खटीमा सीट पर भाजपा से मुख्यमंत्री धामी कांग्रेस से भुवन कापड़ी बसपा से रमेश सिंह राणा और आम आदमी पार्टी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर चुनावी मैदान में उतरे।
- Advertisement -
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर से चुनावी मैदान में चुनावी बाजी खेली। पिछले चुनाव में दो सीटें हारे रावत इस बार कोई चूक नहीं करना चाहते थे इसलिए इस बार नैनीताल की लालकुआं सीट से हरदा ने चुनावी लीला रची।
- लालकुआं विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। लालकुआं विधानसभा सीट से पहले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी।
- लालकुआं विधानसभा सीट के लिए पहली बार 2012 में विधानसभा चुनाव हुए
- साल 2012 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार हरीश चंद्र दुर्गापाल ने 25189 वोट के साथ जीत दर्ज की थी
- इस सीट पर ब्राह्मण और राजपूत बिरादरी के मतदाताओं की बहुलता
- साल 2017 के चुनाव में नवीन चंद्र दुमका, हरीश चंद्र दुर्गापाल और हरेंद्र सिंह बोरा में हुआ था मुकाबला
- लाल कुआंसीट पर इस बार कांग्रेस से हरीश रावत, बीजेपी से मोहन सिंह बिष्ट और आप से चंद्रशेखर पांडे चुनावी मैदान में होंगे
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के अलावा देवभूमि में तीसरे विकल्प के रूप में उभरने वाली आम आदमी पार्टी के पीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल की विधानसभा सीट भी हॉट सीट ( UK Hot seats) बनी है।गंगोत्री विधानसभा सीट से राज्य में नई-नवेली आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल मैदान में है। वहीं कांग्रेस ने विजयपाल सजवान को चुनावी समर में उतारा है। बता दें कि गंगोत्री सीट से भाजपा ने सुरेश चौहान जैसे दिग्गज को टिकट देकर कमान दी। जो विश्लेषकों के मुताबिक इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगी।
- माना जाता है गंगोत्री सीट से जीते विधायक की पार्टी की बनी सरकार
- साल 2002 में पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सजवान ने सीट जीती तो एन डी तिवारी मुख्यमंत्री बने
- साल 2007 में भाजपा उम्मीदवार गोपाल सिंह रावत ने जीत दर्ज की तो भुवन चंद्र खंडूरी मुख्यमंत्री बने
- 2017 के चुनाव में गोपाल सिंह रावत जीते तो त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार बनी
- गंगोत्री विधानसभा में 83281 कुल मतदाता है जिनमें 62% ठाकुर 17% ब्राह्मण और 19% अनुसूचित जाति है जबकि मुस्लिम आबादी 0.5% है
- एक बार गंगोत्री विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से कर्नल अजय कोठियाल, भाजपा से सुरेश चौहान और कांग्रेस से विजय पाल सिंह चुनावी रण में उतरे।
तीनों पार्टियों के सीएम दावेदारों के अलावा कई बड़े दिग्गजों की हॉट सीटों ( UK Hot seats) पर सबकी नजर-
1-लैंसडाउन– इस सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की पुत्रवधू पहली बार चुनाव लडी । धन धन सिंह रावत को अपनी बहू के लिए इस सीट से ही टिकट मांगने के कारण भाजपा छोड़ी नहीं पड़ी।
इसीलिए लैंसडौन हॉट सीट बनी है।
इस पर कांग्रेस से अनुकृति गुसाईं भाजपा से दिलीप सिंह रावत और आम आदमी पार्टी से नरेंद्र सिंह चुनावी मैदान में रहे
प्रत्याशियों की क़यामत की रात ,जनता देगी किसका साथ ?
2- हरिद्वार
तीन बार जीत दर्ज करने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक चौथी बार हरिद्वार सीट से विधानसभा चुनाव लड़े हैं। कांग्रेस से सतपाल ब्रह्मचारी और आम आदमी पार्टी से संजय सैनी चुनावी मैदान में उतरे।
3- हरिद्वार ग्रामीण–
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावतअनुपमा रावत ने इस बार हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव लड़ा। कांग्रेस से अनुपमा रावत, भाजपा से स्वामी यतिस्वरानंद तो आम आदमी पार्टी से नरेश शर्मा स्थित पर चुनावी खेला खेला।
4- खानपुर
भाजपा विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहने वाली खानपुर सीट पर इस बार उनकी पत्नी को कुँवरानी देवयानी, कांग्रेस से सुभाष चौधरी और आम आदमी पार्टी से मनोरमा त्यागी चुनावी मैदान में उतरी।
5- नैनीताल
नैनीताल सीट पर सबकी निगाहें टिकी है क्योंकि कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुई सरिता आर्या और बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में वापसी करने वाले संजीव आर्य इस सीट पर चुनावी दांव खेला।
श्रीनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल , भाजपा के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और आम आदमी पार्टी से गजेंद्र चौहान चुनावी मैदान में उतरे। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में ये सीटें हॉट सिटी बनी हुई है। जनपद सभी पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी शतरंज में उतरे लेकिन कौन किसे शह और मात देता है तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे।
Bachchan Pandey review: अक्षय कुमार के गुंडाई लुक,अरशद के कॉमेडी तड़के के साथ एक्शन का स्वाद