उत्तराखंड में महिलाओं की शिक्षा की स्थिति पर मंथन

 

देहरादून: आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में महिलाओं को सम्मानित किया गया और इस दिन का जश्न मनाया गया तो वही इसी बीच एस एफ़ आई डी ए.वी इकाई के द्वारा भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका विषय *उत्तराखंड में महिलाओं की शिक्षा की स्थिति* रहा।

- Advertisement -

कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन करते हुए डी ए वी कालेज के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना के द्वारा महिला दिवस के शुभकामना देते हुए किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंचासींन निर्णायक मंडली विभागध्यक्ष समाजशास्त्र डॉक्टर मृदुला सेंगर, विभागध्यक्ष देविना शर्मा GSCASH संचालक, विधि विभागध्यक्ष पारुल दीक्षित, एसोसिएट प्रोफेसर डाक्टर रचना दीक्षित GSCASH सदस्य के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय व प्रोत्साहन पुरुस्कार को दिया गया।
कार्यक्रम मे भारत की ज्ञान ज्ञान समिति से सतीश धौलाखंडी ने महिला दिवस के उपलक्ष में लोकगीत गाया ।
कार्यक्रम का संचालन डी ए वी कॉलेज इकाई के उपाध्यक्ष साथी सोनाली नेगी ,ज्योति डोभाल व संजय कुनियाल द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में कॉलेज के 26 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति से कमलेश खंतवाल, व सतीश धोलाखंडी (राज्य आंदोलनकारी) एआईएलयू से साथी शम्भू प्रसाद ममगाई जी मोजूद रहे।
इस अवसर पर एस एफ आई के प्रदेशाध्यक्ष नितीन मलेठा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं के अधिकारो एवं शिक्षा की स्थिति सुधरती जस रही है ।
इस अवसर पर एसएफआई प्रदेश सचिव हिमांशु चौहान, राज्य कमेटी सदस्य शैलेंद्र परमार, डी. ए.वी. कालेज इकाई अध्यक्ष मनोज कुंवर, विधि विभाग प्रतिनिधि वर्षा धीमान, इकाई सह सचिव हितेश थपलियाल, इकाई उपाध्यक्ष सोनाली नेगी, छात्रा प्रतिनिधि सुमन नेगी सुप्रिया भंडारी, सोनू, हरी गोतम, अंकित, वैभव मोर्य, सत्यम कुमार, रीतिक राना, सचिन सैनी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Share This Article