Bachchan Pandey review: होली यानी 18 मार्च को फ़िल् अक्षय कुमार की फ़िल्म Bachchan Pandey रिलीज होगी। अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की इस फ़िल्म के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं।आज हम आपको Bachchan Pandey review बता रहे हैं।
Bachchan Pandey Some Highlight points :
Release date– 18 March 2022 (India)
Director:-Farhad Samji
Music by: Score- Julius Packiam
Songs: Amaal Malik,B Praak; Vikram Montrose; Roy
Story by-Sajid Nadiadwala
Production company– Nadiadwala Grandson Entertainment
Distributed by- Nadiadwala Grandson Entertainment, Zee Studios
Bachchan Pandey Star cast-
Akshay Kumar, Kriti Sanon, Jacqueline Fernandez and Arshad Warsi, Pankaj Tripathi,Prateik Babbar, Sanjay Mishra Abhimanyu Singh
फ़िल्म बच्चन पाण्डेय की समीक्षा (Bachchan Pandey review):
गौरतलब है कि, आगामी 18 मार्च यानी होली के दिन अक्षय कुमार की फिल्म Bachchan Pandey रिलीज होगी। फ़िल्म Bachchan Pandey में अक्षय के अलावा एक्ट्रेस “जैकलीन फर्नांडिस” और “कृति सेनन” भी नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और मार- धाड़ से भरपूर सीन नजर आयेंगे। Bachchan Pandey movie फ़िल्म बच्चन पांडे नाम के गैंगस्टर की लाइफ पर आधारित ये फिल्म है , जिसमें अक्षय कुमार बिहार के गुंडे बच्चन पांडेय का रोल प्ले कर रहे हैं जो बहुत मारधाड़ करता है, लोगों की जान लेना उसका शौक़ होता है। उसके किरदार और कहानी पर कृति सेनन , जो कि मीरा किरदार में होती हैं , वह बच्चन पाण्डेय पर फ़िल्म बनाना चाहती हैं, लेकिन यह बहुत खतरनाक साबित होता है ,क्योंकि अक्षय कुमार एक सनकी गुंडा होता है।
फिर भी मीरा हार नहीं मानती और तैयार हो जाती है। बच्चन पाण्डेय से बात करने के लिए। कृति सेनन हालांकि लीड ऐक्ट्रेस है, लेकिन अक्षय की हिरोइन नहीं होती , क्योंकि अक्षय जैकलीन के साथ रोमांस करते नजर आते हैं।
फ़िल्म में अरशद वारसी ने भी चार चांद लगाए हैं। अरशद वारसी और अक्षय कुमार 20 साल बाद एक साथ काम करते नजर आएंगे इससे पहले मैं जानी दुश्मन में एक साथ नजर आ चुके हैं। वही फ़िल्म में कॉमेडी किंग पंकज त्रिपाठी ने भी कमाल किया है। वह बच्चन पाण्डेय के गुरु बनकर उसे कई सारे गुर सिखाते नजर आते हैं। कुल मिलाकर Bachchan Pandey movie दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाली है।यह इस होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज हो रही है। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक्टर अरशद वारसी, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे।
इन्हें भी पढ़ें-
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड,पढ़िए पूरी खबर
Yummy chicken maggi 10 मिनट में बनाएं ,खुशबू से ही मुँह में आ जाएगा पानी