Yummy chicken maggi 10 मिनट में बनाएं ,खुशबू से ही मुँह में आ जाएगा पानी

HT Breaking Food lover: अगर आप Nonveg lover और Fast-food lover हैं तो आज हम आपको chicken maggi बनाने का ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप सिर्फ 10 मिनट  में chicken maggi बना सकते हैं।

 

- Advertisement -

chicken maggi बनाने में उपयोगी सामग्री-

chicken maggi बनाने के लिए chicken और maggi के अलावा आपको  आयल ,प्याज , हरी मिर्च, टमाटर , हरा धनिया, हल्दी, नमक , maggi masaala और लाल मिर्च पाउडर की जरूरत होगी।

- Advertisement -
Chicken maggi
                  Chicken maggi recipe

chicken maggi बनाने का आसन तरीका

* chicken maggi बनाने के लिए आपको chicken- maggi यानी chicken और maggi चाहिए।

* इसके लिए सबसे पहले आप छोटे -छोटे सात से आठ Chicken के साफ पीस लेकर उन्हें धो लीजिए ।

* अब आप इन्हें टिशू पेपर की मदद से सूखने के लिए रख दीजिये।

* अब इन्हें थोड़ा तेल डालकर  धीमी आंच पर तेल डालकर  फ्राई कर लीजिए।

* अब आप एक बड़ा प्याज , हरी मिर्च, टमाटर और हरा धनिया बारीक काट लीजिए।

* आप एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालिए जिसे गर्म होने दीजिए।

* अब  आप इसमें कटा हुआ प्याज डाले , फिर उसमें हरी मिर्च , टमाटर और स्वाद अनुसार हल्दी, नमक , maggi masaala और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए।

* थोड़ा सा पानी डालकर धीमी आंच पर उसे 5 मिनट तक पकने दीजिये।

* एक पैकेट maggi लेकर उसमें डाल दीजिए और फिर इसमें fried chicken pieces डाल दीजिये।

* chicken maggi को मिक्स करके इसे सर्व करें।

* सर्व करते वक़्त इस पर कटा हुआ धनिया डाल दीजिए।

* आपकी chicken maggi तैयार हो जाएगी।

इस chicken maggi को खुद भी खाइए और family को भी खिलाइये।

 

इन्हें भी पढ़िए-

पाकिस्तान में ब्लास्ट:पाकिस्तान में नमाज के दौरान बम ब्लास्ट,30 की मौत,50 घायल

मुख्यमंत्री धामी के ऑफिस में लगी आग,मची अफरा तफरी

टेस्ट दिए बिना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं , नहीं जाना होगा आरटीओ सिर्फ ज्ञान जरुरी

Share This Article