Chardham 2025:केदारनाथ धाम के 50 मीटर पर दायरे में तैनात होंगे पर्यावरण मित्र, लंबी कतारों में लगने से बच जाएंगे श्रद्धालु

Admin

रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को लंबी कारों में नहीं लगना पड़ेगा क्योंकि प्रशासन ने व्यवस्था बदल दी है।
इस साल केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लंबी लाइन्स में नहीं लगना होगा। प्रशासन ने टोकन व्यवस्था शुरू की है जिससे अब एक घंटे में दर्शन हो सकेंगे। पैदल मार्ग को साफ़ रखने के लिए हर 50 मीटर पर पर्यावरण मित्र तैनात रहेंगे। रुद्रप्रयाग में यात्रा की तैयारियों को लेकर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने यह घोषणा की। चारधाम पैकेज के यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें- अपात्रों के राशन कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने पर सरकार अपनाएगी सख्त रूख-सीएम धामी

इस साल केदारनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। प्रशासन ने दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। वहीं, पैदल मार्ग की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर 50 मीटर पर एक पर्यावरण मित्र तैनात किया जाएगा। डीएम सौरभ ने यात्रा तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पैदल मार्ग पर रात के समय समुचित रोशनी, अलाव और गर्म पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी पड़ावों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था हो। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि तमाम सेक्टर मजिस्ट्रेटों की गाड़ियों में जल्द ही जीपीएस लगाया जाए।

Share This Article