मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दीर्घकालिक योजनाएं बनाएं ताकि लाभार्थियों को लंबे समय तक उनका लाभ मिल सके। बुधवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गंगोल पंडितवाड़ी, गजियावला, विलासपुर काण्डली, सिगली, बिष्ट गांव समेत विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे पेयजल कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सिलक्यारा टनल हुई ब्रेकथ्रू,बाबा बौखनाग मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा
मंत्री ने अधिकारियों को जल स्त्रोतों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में गंभीर प्रयास करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर धरातल पर उतारा जाए, ताकि आमजन को समय पर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर क्षेत्र में टिकाऊ और प्रभावी विकास हो, जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी उसका लाभ मिल सके।