महिला सुरक्षा के लिए समाज कल्याण विभाग सीसीटीवी कैमरे लगाकर शुरू की नई पहल

Admin

देहरादून. समाज कल्याण विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत विभाग के अंतर्गत सभी जिला मुख्यालय, छात्रावास, वृद्ध आश्रम व विभाग के अन्य संस्थाओं की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे से की जा रही। जिनकी निगरानी समाज कल्याण मुख्यालय से की जा रही है।

यह भी पढ़ें-यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का मेगा एमएसएमई आउटरेज कैंप: एमएसएमई को मिली नई दिशा 

मामले की जानकारी समाज कल्याण निदेशक प्रकाश चंद्रा ने देते हुए कहा कि, मॉनिटरिंग के जरिए संस्थानों की दशा और दिशा जानने के लिए यह पहल की गई है। जहां छात्रावास में रह रहे छात्रों की जानकारी सीधे मुख्यालय से सीसीटीवी के माध्यम से देखी जा सकेगी। वही सीधे तौर पर छात्रों की समस्याओं से भी मुख्यालय रूबरू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि खास तौर पर सुरक्षा के लिहाज से यह महत्वपूर्ण कदम है व इन सभी की निगरानी 24 घंटे की जा रही है।

 

- Advertisement -
Share This Article