देहरादून. बुधवार को महाकुंभ प्रयागराज में भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत हो गई है और 90 घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबन्धन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखंड वासियों की सहायता के लिए निम्नवत हेल्पलाईन नम्बर जारी किये गये हैं। उत्तराखण्ड के प्रभावित श्रद्धालु प्रत्येक प्रकार से सहायता के लिए *मोबाईल नंबर* 8218867005, 9058441404, *दूरभाष नंबर* 0135 2664315 और *टोल फ्री नंबर* 1070 पर संपर्क कर सकते हैं।
सचिव आपदा प्रबंध विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि भगदड़ के कारण महाकुम्भ क्षेत्र, प्रयागराज में यदि उत्तराखण्ड राज्य के श्रद्धालु किसी प्रकार से प्रभावित हुए हों, किसी भी प्रकार के मदद और घटना से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इन हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेल के मंच से देश-दुनिया को बताए उत्तराखंड के प्रयास
कैसे मची महाकुंभ में भगदड़?
मेला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात तक करोड़ों की संख्या में लोग त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे. जहां भगदड़ मचने से यह हादसा हो गया. इसके बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान रोक दिया था. भीड़ कम होने पर बुधवार दोपहर को सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान किया था. वहीं प्रयागराज सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. प्रशासन की ओर से लोगों से मेला क्षेत्र की ओर न आने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है और लोगों से संयम रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की जा रही है. भगदड़ में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस से महाकुंभ मेला में बने अस्पताल में लाया गया था और यहां से कुछ को मेडिकल कॉलेज भेजा गया.