यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए कोशिश में लगी सरकार ,मुख्यमंत्री धाम में ने दिए निर्देश

 

उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने यूक्रेन में युद्ध की माहौल के बीच फंसे उत्तराखंड के लोगो को वापस उत्तराखंड लाने को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क किया है उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को वापस सकुशल उनके घर पहुंचाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित घर पहुंचाने को लेकर अभियान शुरू कर दिया हैं, मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा यह आश्वस्त किया गया है कि भारत के सभी छात्रों व नागरिकों को सकुशल वापस भारत लाया जा रहा है।

- Advertisement -

युद्ध की आशंका के बीच यूक्रेन में फसे तमाम नागरिकों के बारे में जानकारी निकाली जा रही है, देश भर के साथ ही उत्तराखंड के छात्र यूक्रेन की राजधानी कीव , खारकीव में पढ़ाई करने के लिए गए हैं। यूक्रेन के खराब हालातो के कारण उनके अभिभावकों के बीच लगातार चिंता व्याप्त हैं

- Advertisement -

Share This Article