मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के बाद जगी उम्मीदे ,पढिये पूरी खबर

Admin

देहरादून: उत्तराखंड में विकास के लिहाज से पिछ्ड़े चंपावत में उप चुनाव को लेकर गहमागहमी  चल रही है। पार्टियों द्वारा प्रचार प्रसार चल रहा है और भाजपा -कांग्रेस तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच मे है।  वहीं रोजगार के साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा में जिन मुद्दों को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने छुआ है । यदि, धरातल पर उतरे तो चंपावत की गिनती प्रदेश के सुविधा संपन्न जिले के रूप में होगी। बाकी पर्वतीय जिलों की भांति चंपावत में भी स्वास्थ्य सुविधाओं की समस्या है। ज़िला अस्पताल से सीएचसी 75 किलोमीटर दूर है।महिलाओं को सबसे अधिक स्वास्थ्य दिक्क़ते झेलनी पड़ती है।  वहीं प्रसव पीड़ा से परेशान महिलाओं को दूरस्थ क्षेत्रों मे डोली के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया जाता हैं। वहीं अस्पतालो मे डाक्टर ओर पैरामेडिकल स्टॉफ की किल्लत बनी हुई है। सड़क दुर्घटना,प्राकृतिक आपदा या अन्य वजह से गंभीर मरीजों के सामने निजी अस्पतालो का रुख करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। लेकिन सीएम की घोषणा से उम्मीद बढ़ी है। उसमें सयुंक्त चिकित्सालय टनकपुर में सर्जनो की तैनाती और सुविधाओं के विस्तार के साथ टनकपुर में बंद पड़े ट्रामा सेन्टर के दोबारा संचालन के अश्वासन से लोगों को राहत मिल सकती है।

इन्हें भी पढ़ें-

लहसुन के बेनेफिट: पुरुषों की ताकत के अलावा महिलाओं के लिए भी हैं लहसुन के फायदे

Share This Article