गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक दल जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे है. गाजियाबाद का ब्रिज विहार -राधाकुंज वार्ड 68 क्षेत्र हॉट वार्ड बना हुआ है. दरअसल इस वार्ड में भाजपाई कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब चन्द गुप्ता जनता के बीच वोट मांग रहे हैं. गुलाब चन्द गुप्ता क्षेत्र के पुराने नेता और समाजसेवी है. वार्ड की सीट इस बार ओबीसी आरक्षित है ऐसे में भाजपा द्वारा सही प्रत्याशी को टिकट ना मिलने के कारण गुलाब चन्द गुलाब के चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में है. पुराने समाजसेवी को जनता से भारी समर्थन भी मिल रहा है और उनका साथ वार्ड की पूर्व पार्षद पूनम त्यागी दे रही है. वार्ड में उत्तराखंड और पूर्वांचल समाज के लोग निर्णय स्थिति में है. ऐसे में दोनों का ही सहयोग गुलाब चन्द गुप्ता मांग रहे है. गुलाब चन्द की सभाओ में भी महिला और बुजर्गो का भारी जनसैलाब देखने को मिल रहा है. वार्ड के पार्क और सीवर और सड़को को दुरुस्त करने की बात भी गुलाब चन्द गुप्ता कह रहे है. हालांकि पार्टी से अलग चुनाव लड़ने पर भी वो खुद भाजपा का पक्का सिपाही बताते है.