यूके पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियारों के साथ पति पत्नी तीन गिरफ्तार

Admin

उधनसिंह नगर-विधानसभा चुनाव को लेकर ऊधम सिंह नगर पुलिस काफी अलर्ट मोड़ पर है कानून व्यवस्था को कायम रखने में कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ना चाहती। जिसके लिये पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रखा है। इसी क्रम में पुलभट्टा पुलिस ने 10 अवैध तमंचे, कारतूस, 10 हजार की नगदी समेत तीन मोबाइल फोनों को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पति पत्नी व एक अन्य को गिरफ़्तार किया है। मामले का खुलासा एसएसपी ऊधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यलय पर किया।

- Advertisement -

चुनाव के मद्देनजर पुलिस बरेली-नदेली बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच इको कार संख्या यूपी 25 वाई 3696 आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो अचानक ही कार चालक पीछे मुड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसके चलते पुलिस को शक हुआ तथा पुलिस ने कार को पकड़ लिया। कार के अंदर चालक समेत पति पत्नी समेत तीन व्यक्ति सवार थे। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 10 अवैध तमंचे में 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए। हिरासत में लिए चालक ने अपना नाम मतलब खान पुत्र कुंदन खान निवासी वार्ड नंबर 6 मोहल्ला कागर थाना शेरगढ़ बरेली उत्तर प्रदेश बताया है तथा जबकि पति व पत्नी राकेश पुत्र जागन लाल व गीता देवी पत्नी राकेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 01 कस्बा शेरगढ़ बताया है। पुलिस ने उनके पास से 12 बोर के तीन तमंचे 14 जिंदा कारतूस तथा 315 बोर के तमंचे साथ 8 जिंदा कारतूस समेत ₹10700 की नगदी, तीन मोबाइल फोन, समेत इको कार को बरामद की है।

Share This Article