रिपोर्ट – दीपिका गौड़
सरकारी नौकरियों की लम्बे समय से तैयारी कर रहे युवाओ को अब सिलेबस की परेशानी नहीं होगी। क्योंकि, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जिन विभिन्न भर्तियों की नोटिफिकेशन जारी किया है उनका सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है…
ऐसे में अगर आप भी समूह-ग की भर्तियों में शामिल होने जा रहे हैं तो सिलेबस के लिए इधर उधर न भटके, सभी भर्तियों के सिलेबस वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। आयोग ने नोटिफिकेशन के साथ ही दो भर्तियों के सिलेबस भी जारी कर दिए हैं।
राज्य लोक सेवा आयोग ने पहले पटवारी-लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी किया है। दोनों ही भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है और इन भर्तियों के आयोग ने सिलेबस भी जारी कर दिए हैं। आप सिलेबस देखने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
सिलेबस डाउनलोड करने के लिए होम पेज पर बाईं ओर से कैंडिडेट्स कॉर्नर दिया गया है। इसके अंदर सिलेबस का लिंक है और इस पर क्लिक करें। यहां आपको दोनों भर्तियों के सिलेबस के लिंक मिलेंगे। इन पर क्लिक करेंगे तो सिलेबस डाउनलोड हो जाएंगा।