धस्माना ने लिया 3000 परिवारों के घर बसाने का संकल्प

देहरादून- उत्तराखंड में इन विधानसभा चुनावों में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार में कैंट प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना की अहम भूमिका होगी। चुनाव से पहले ही पार्टी ने उन्हें चुनावी घोषणा पत्र का संयोजन बनाकर साफ संदेश दे दिया है कि पार्टी में धस्माना का क्या वजूद है। कैंट प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना के लिए नेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह ने प्रेमनगर में जनसम्पर्क के दौरान उमड़े जन सैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आप लोगों को एक जुझारू कर्मठ नेता दिया है, अब आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप धस्माना को चुनाव जीताकर विधानसभा भेजें। मैं आपसे वादा करता हूँ यदि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो धस्माना बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। इस अवसर पर कैंट प्रत्याशी धस्माना ने कहा कि पाकिस्तान से उजड़ कर आए 3000 परिवारों के मकानों की रेजिस्ट्रियां उनके नाम करेंगें। कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहला काम इन परिवारों को उनके मकानों का मालिकाना हक दिलाना है। धस्माना ने कहा कि व्यापारियों का दर्द वो अच्छी तरह समझते हैं। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर भाजपा की सरकार ने व्यापारियों को ही सड़क पर ला दिया और आजतक उनकी कोई सुध नही ली। 

Share This Article